Lockdown is missing from the Eid market. But the enthusiasm of Eid is no less. Talking about TV actresses, everyone started preparations several days in advance to celebrate Eid with their family. From the cleanliness of the house to the making of special sweets had already started. Everyone's mouth will be sweet with delicious vermicelli and firni. Special dress selection has also been done for wearing on the occasion of Eid. Mehndi has also been created in the hands. . So let's see - Eid preparations for TV's daughters-in-law.
लॉकडाउन की वजह से ईद की रौनक बाज़ारों से गायब है। लेकिन ईद का उत्साह कम नहीं है। टीवी की एक्ट्रेसेस(TV. Actresses) की बात करें तो अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए सभी ने तैयारियां कई दिन पहले ही शुरू कर दी थी। घर की साफ-सफाई से लेकर खास मिठाईयां बनाने की शुरूआत तो पहले ही ही हो गई थी। लज़ीज़ सेंवईयां और फिरनी के साथ होगा सभी का मुंह मीठा। ईद के मौके पर पहने के लिए स्पेशल ड्रैस का स्लेक्शन भी हो गया है। हाथों में मेहंदी भी रच चुकी है। । तो चलिए देखते हैं- टीवी की बहुओं की ईद की तैयारियां.
#Eid2020 #Eidcelebrationlockdown #Tvcelebseidcelebration